धनबाद: श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित सभी जवानों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की क्रूर हत्या का करारा जवाब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। यह ऑपरेशन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के खिलाफ सख्त संदेश है।
उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उससे पूरे भारत को गर्व हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की वीरता को मैं दिल से सलाम करता हूं। आज पूरा भारत एकजुट होकर अपनी सेना के साथ खड़ा है।”