श्री अग्रसेन क्लब द्वारा महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज की 5148वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। 28 सितंबर शनिवार को बास्केटबॉल परिसर इंदौर में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें मुंबई के रॉक सिंगर अविनाश गुप्ता व राहुल सोलंकी ला
.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निखिल शीतल अग्रवाल, प्रेमचंदजी गोयल, पी.डी. अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, पवन सिंघानिया, राजेश बंसल, टीकमचंद्र गर्ग, विष्णु बिंदल, जगदीश गोयल, विजय कृष्ण गोयल, अविनाश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संतोष गोयल, राजेश रामबाबू अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, शीतल जैन, प्रणय मुरारका, निर्मल राम रतन अग्रवाल, अतुल बंसल, संजय बदरुका, दिनेश बंसल, संदीप अग्रवाल, राजेंद्र राज किरण गोयल, प्रयोग शिराली गर्ग, पवन मंजू सिंघल, मनीष किरण खजांची, सुरेश कृष्ण अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, दुर्गेश निशा अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकडा, शैलेष गर्ग, मुकेश बृजवासी, राहुल गोयल, राधेश्याम अग्रवाल आदि समाज जन उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम संरक्षक राधा देवी मित्तल, समन्वय पुष्पा ऐरन, परामर्शदाता कमल किशोर गर्ग, संरक्षक उषा राजेश बंसल, क्लब स्तंभ नारायण मीना गोयल गजेंद्र रिंकू अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा। श्री अग्रसेन क्लब के अध्यक्ष सुरभि राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश प्रीति अग्रवाल, निलेश प्रज्ञा अग्रवाल, सचिन उमेश, सपना मंगल, सचिव राकेश प्रीति गोयल, सह सचिव संदीप अलका अग्रवाल, विशाल मीनू अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक आशीष वंदना मित्तल, राम कविता अग्रवाल द्वारा पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था अग्रसेन क्लब की पूरी वर्किंग टीम को दी गई है।