श्री आदि शक्ति राम लीला क्लब की ओर से सीताराम मंदिर से रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अयोध्या से लाई गई भगवान श्रीराम जी की पवित्र ज्योति शामिल थी। शोभायात्रा में शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं सहित आसपास के गांव व शहर के लोग शामिल थे।
.
शोभायात्रा में राम,जानकी, लक्ष्मण, हनुमान के रूप में बाल कलाकार रथ पर सवार थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि बग्गी खाना रामलीला समिति संगरूर के अध्यक्ष एडवोकेट सुमीर फत्ता, क्लब अध्यक्ष जतिंदर कुमार, सोनू सदियोड़ा, डायरेक्टर प्रीतपाल सिंह कंडे, डॉ. अमनदीप पिंकू बंसल, धर्मिंदर सिंह कंडे, रजिंदर कुमार पोपी आदि मौजूद थे।