गुरुग्राम के सोहना में शनिवार को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रातःकाल से ही धार्मिक गतिविधियां शुरू हो गई
.
पांच प्यारों की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन में पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। कीर्तन का मार्ग गुरुद्वारे से शुरू होकर अस्पताल मार्ग, फव्वारा चौक, जीटी रोड, बस स्टैंड मार्ग, लेबर चौक और कमेटी चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और वे कीर्तन में अंत तक डटे रहे।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं द्वारा प्रस्तुत गतका के हैरतअंगेज करतबों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोपहर में गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में नगरपालिका के पूर्व प्रधान अमृतसिंह बागड़ी, गुरदेव सिंह, सरदार अजीत सिंह, जोगिंदर, सरदार रत्न सिंह, हरबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह बागड़ी, सरदार प्रीतम सिंह पीटर और सोनू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पूरे कस्बे और गुरुद्वारे को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, जिससे माहौल और भी भव्य हो गया।