Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeदेशश्री गुरु नानकदेव का रुप धारण कर घूम रहा शख्स: अमृतसर...

श्री गुरु नानकदेव का रुप धारण कर घूम रहा शख्स: अमृतसर डिप्टी कमिश्नर को दिया ज्ञापन, अकाल तख्त साहिब ने भी की थी निंदा – Amritsar News


श्री गुरु नानक देव जी का रुप धारण कर घूम रहा व्यक्ति

श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर लोगों से माथा टिकवाने वाले एक बहरुपिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी निंदा पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से की गई और अब एक सिख सोशल वर्कर ने इसकी शिकायत डीस

.

पंजाब बीसी सेल के अध्यक्ष और सोशल कार्यकर्ता सरबजीत सिंह सोनू जंडियाला ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में एक बहरुपिये की ओर से श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर हू-ब-हू उनके जैसे दिखने की कोशिश की गई है। वहीं उनके जैसे ही कमंडल पकड़ा गया है और लोग उसे माथा टेक रहे हैं।

डीसी को ज्ञापन देते सोशल कार्यकर्ता सरबजीत सिंह सोनू

डीसी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में बहरूपिये ने बाबा नानक का चोला पहना हुआ है वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बराबर बैठा है जो सरासर गलत है। आरोपी सिखों की और हर वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहरुपिये की शरारत की वो कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

उन्होंने इस संबंध में अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यह वीडियो पंजाब में बनाया गया होता तो पंजाबियों की और से इसे यहीं सबक सिखाया जाना था, लेकिन फिलहाल उसके खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत दे दी है।

कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो संघर्ष किया जाएगा। इस वीडियो के संबंध में तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी इस बात की आलोचना की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular