Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeझारखंडश्री दिगंबर जैन मंदिर, कतरास रोड में भगवान महावीर जयंती पर निकली...

श्री दिगंबर जैन मंदिर, कतरास रोड में भगवान महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा

गाजे-बाजे और जयकारों के साथ जैन समाज ने मनाई 2624वीं जन्म जयंती

धनबाद | 11 अप्रैल 2025श्री दिगंबर जैन मंदिर, कतरास रोड में भगवान महावीर की 2624वीं जन्म जयंती गुरुवार को धार्मिक उत्साह और भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर परिसर से भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान को रथ पर विराजमान कर, गाजे-बाजे और जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराया गया।इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य भगवान महावीर के “जियो और जीने दो” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। श्रद्धालुओं ने “सभी प्राणियों के लिए करुणा और अहिंसा” का संदेश देते हुए शोभायात्रा में सहभागिता की।

रथ में भगवान महावीर को सुकुमाल जैन खवासी के रूप में विराजमान किया गया। रथ के सारथी संजय-मनोज जैन रहे। खजांची रमेश जैन, प्रथम इंद्राणी उत्सव जैन, द्वितीय आरोही जैन, तृतीय इंद्राणी परिसंका जैन, तथा चतुर्थ इंद्राणी मेघा जैन ने पारंपरिक रूप से भाग लिया। धनबाद के दिगंबर जैन समाज के सभी वर्गों के लोग इस भक्ति यात्रा में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का समापन मंदिर में पूजा-अर्चना एवं महावीर स्वामी के उपदेशों पर आधारित प्रवचन के साथ किया गया। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular