Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeपंजाबश्री बालाजी धाम में करवाई भजन संध्या, भजनों पर झूमे भक्त -...

श्री बालाजी धाम में करवाई भजन संध्या, भजनों पर झूमे भक्त – Jalandhar News



.

प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में बुधवार को भक्तों की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन करके ज्योति प्रज्जवलित की गई। उसके बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश किया। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डूयों, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां मुख्य सेवादार गौरव थापर, रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, मोहित सोनी, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, अजय सहगल, दीपक मोदी, विक्की जगोता, पवन , मनोज व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular