Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeपंजाबश्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर में भक्त हुए नतमस्तक - Jalandhar News

श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर में भक्त हुए नतमस्तक – Jalandhar News



जालंधर | श्री राज राजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर कोट सदीक मंदिर कॉलोनी नजदीक गाखलां पुल में मां बगलामुखी जी का हवन किया गया। विद्वानों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। विद्वानों ने कहा कि क्रोध व्यक्ति को खत्म कर द

.

इसलिए हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए। तभी व्यक्ति धर्म को अपना सकता है। उन्होंने कहा िक मानव जीवन परम दुर्लभ है। जहां आज जगत में कामधेनु गाय, कल्पवृक्ष, चिंतामणी और देव दर्शन का मिलना सुलभ नहीं है, लेकिन फिर भी जप-तप से कोई व्यक्ति इसे हासिल कर सकता है पर मानव जीवन किसी-किसी को ही पुण्य से ही प्राप्त होता है। अनंत जन्मों के पुण्यों का संचय होता है, तब हमें ये दुर्लभ मानव जीवन मिलता है। इस मौके पर पं. अविनाश गौतम, पं. राजेश शर्मा, विक्रम भसीन, नीरज कपूर, अनिल चड्‌ढा, सौरभ नैय्यर, राजेश शर्मा, विजय हांडा, प्रदीप, रोहित, राजिंदर व अन्य मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular