श्री श्रीगौड़ प्रीमियर लीग का सातवां संस्करण 4 और 5 जनवरी को यूनिवर्सिटी ग्राउंड खंडवा रोड तक्षशिला परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह दो दिवसीय चैंपियनशिप कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुभाषचंद्र व्यास की स्मृति में हर साल होती है। इस बार की चैंपियनशिप में प्रदेशभ
.
श्री श्रीगौड़ प्रीमियर लीग की आयोजक उषा व्यास ने बताया कि करीब 10 वर्षों से यह चैंपियनशिप आयोजित की जाती रही है। प्रारंभिक दौर में मालवा-निमाड़ क्षेत्र की ही टीमें होती थीं और अब पूरे प्रदेश की टीमों ने इसमें हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। 5 जनवरी को अंतिम सत्र होगा, जिसमें पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसके पूर्व श्री श्रीगौड़ प्रीमियर लीग संस्करण -7 की विजेता टीम की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही बेस्ट फील्डर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट बैट्समैन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अपकमिंग ऑफ़ द टूर्नामेंट जैसे पुरस्कारों की घोषणा भी की जाएगी।