धनबाद, 27 अप्रैल – भीषण गर्मी में आमजनों को राहत पहुंचाने की एक सराहनीय पहल के तहत श्री श्री महिला सेवा समिति, मटकुरिया ने रविवार को मटकुरिया क्षेत्र में करीब 1700 राहगीरों को सत्तू का शर्बत और ठंडा पानी वितरित किया।
समिति कई वर्षों से गर्मी के मौसम में ऐसे जनसेवा अभियान चलाती रही है, जिससे राहगीरों को तात्कालिक राहत मिल सके। इस वर्ष भी गर्मी की तीव्रता को देखते हुए समिति की सदस्यों ने सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की सदस्यों चंदा अग्रवाल, हिना संघवी, मंजू अग्रवाल, संगीता चौहान, रश्मि भट्ट, जिगना दोषी, वंदना पंचोली, सरिता जैन, दिव्या टांक, प्रिया ओझा, सुनीता पोद्दार, रानो गोयल, निधि गोयल, नीलम चावड़ा, लक्ष्मी अग्रवाल, दीपिका ठक्कर, आशा वसा, ख्याति राठौड़, विधि पोद्दार, केशर अग्रवाल समेत कई अन्य लोगों ने भरपूर योगदान दिया।पुरुष सदस्यों में नितिन भट्ट, सुनील गोयल, नरेंद्र शर्मा, विकास जैन, बंटी अग्रवाल, संजय गोस्वामी, युवराज जैन (युवी) समेत अन्य ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
समिति की यह पहल समाजसेवा और मानवीयता का जीवंत उदाहरण बन गई है, जिसकी प्रशंसा स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।