समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत रेलवे कॉलोनी स्थित एक श्रृंगार दुकान में बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ कर फायरिंग की। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन
.
दुकानदार कुंदन कुमार ने कहा कि शाम करीब 5:00 बजे अभिषेक नामक युवक पहुंचा था। बोला कि दुकान बंद कीजिए आपके भाई ने बेईमानी किया है। जब मैंने कहा कि भाई का मामला है, भाई से समझो। जिसके बाद फिर करीब आधे घंटे बाद 5 युवकों के साथ अलग-अलग बाइक से पहुंचा।
दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया। इसी दौरान फायरिंग भी शुरू कर दी। जिससे आसपास में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।
मैंने भी भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। बदमाशों में अभिषेक और शुभम नामक युवक को वह पहचाने हैं। बाकी 4 अन्य बदमाश को नहीं पहचान सके।
जांच के लिए पहुंची पुलिस।
पुरानी रंजिश में घटना की आशंका
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि गोलीबारी की घटना की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके से कुछ खोखा बरामद किया गया है। घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।