Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeपंजाबसंगरूर में नॉर्मल सलाइन से बिगड़ी मरीजों की हालत: प्रमुख सचिव...

संगरूर में नॉर्मल सलाइन से बिगड़ी मरीजों की हालत: प्रमुख सचिव ने किया दौरा, पंजाब के सभी अस्पतालों में संदिग्ध बैच पर रोक – Sangrur News


संगरूर के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से बातचीत करते प्रमुख सचिव कुमार राहुल व अन्य।

संगरूर जिले के सिविल अस्पताल में नॉर्मल सलाइन से कुछ मरीजों की तबीयत बिगड़ने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल ने अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं स्त्री रोग

.

मरीज के हालचाल की जानकारी लेते प्रमुख सचिव।

ड्रग इंस्पेक्टर ने प्रयोग शाला भेजे नमूने

वहीं किसी भी मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर नहीं किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब के सभी अस्पतालों में इस बैच की नॉर्मल सलाइन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोग शाला भेजे हैं। रिपोर्ट दो-तीन दिन में आने की उम्मीद है। नमूने अयोग्य पाए जाने पर आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गर्भवती महिला से बातचीत करते प्रमुख सचिव।

गर्भवती महिला से बातचीत करते प्रमुख सचिव।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आश्वासन

प्रमुख सचिव ने सिविल अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीसी विकास हीरा, एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया, सिविल सर्जन डॉ. संजय कामरा, उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. विकास धीर और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular