पंजाब के संगरूर में साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला को परेशान करने के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संगरूर की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
.
उन्होंने बताया कि बठिंडा के गुरिंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, लखबीर कौर और प्रभजोत कौर ने उनकी फेसबुक फोटो पर अभद्र टिप्पणियां की हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने यह कृत्य साजिश के तहत किया। पीड़िता ने बताया कि इस घटना से उन्हें मानसिक प्रताड़ना हुई है। साथ ही उनके स्वाभिमान और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है।
पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और फोटो के माध्यम से पीड़िता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी की निजी फोटो पर गलत टिप्पणी करना आईटी एक्ट का उल्लंघन है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।