सीसीटीवी में स्कूटी ले जाते हुए दिखा व्यक्ति।
संगरूर में चोरों ने नाभा गेट स्थित बनासर बाग के पास से एक स्कूटी चोरी कर ली। स्कूटी के मालिक तेजिंदर सिंह ने बताया कि वह किसी काम से नाभा गेट पर गए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी वहां खड़ी की थी। जब वह वापस आए तो स्कूटी गायब थी।
.
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक व्यक्ति स्कूटी ले जाता हुआ नजर आया। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। सिटी पुलिस स्टेशन संगरूर के प्रभारी इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आसपास के पुलिस स्टेशनों को भी भेजी है। इंस्पेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को स्कूटी या चोर के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।