Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeछत्तीसगढसंजय कॉम्पलेक्स से एक महीने में 3 बाइक की चोरी: रायगढ़...

संजय कॉम्पलेक्स से एक महीने में 3 बाइक की चोरी: रायगढ़ में एक्टिवा चुराने वाले पर इनाम; पता बताने वाले को 21 हजार मिलेंगे – Raigarh News


सीसीटीवी में चोर की तस्वीर कैद हुई, आसानी से एक्टिवा वाहन पार कर ले गया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जहां संजय कॉम्पलेक्स से एक व्यवसायी का एक्टिवा चोरी होने के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो व्यवसायी ने चोर का पता बताने वाले को 21 हजार रुपए इनाम में देने की घोषणा की है।

.

जनरल स्टोर के व्यवसायी भरत कछवाहा की दुकान में लगे CCTV फुटेज में एक्टिवा चुराते चोर नजर आया है। जिसके बाद भरत ने अपनी एक्टिवा की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर चोर का फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जो भी इसको पकड़कर लाएगा उसे 21 हजार रुपए इनाम में दिया जाएगा।

सब्जी मार्केट समेत अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से चोर मौका पाकर बाइक पार कर रहे हैं। मार्च माह में संजय कॉम्पलेक्स में 3 बाइक चोरी हुई थी। इसमें एक बाइक टमाटर बेचने वाले, एक कुली और एक एक्टिवा वाहन जनरल स्टोर के व्यवसायी का था। कोतवाली थाने में मामला दर्ज है।

बाइक चोरी करने से पहले चोर मोबाइल पर बात करते इधर-उधर घूम रहा था

चोर आसानी से एक्टिवा ले गया

बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीसीटीवी चेक किया गया, तब पता चला कि चोर मोबाइल पर इधर-उधर घूमते हुए एक्टिवा के पास पहुंचा। वह काले रंग का कपड़ा पहना हुआ था। एक्टिवा वाहन के ऊपर बैठा और बड़ी ही आसानी से एक्टिवा का ताला खोलकर उसे चलाते हुए ले गया।

बड़ी मुश्किल से खरीदा बाइक

टमाटर व्यवसायी रवि डनसेना ने बताया कि उसकी बाइक पहले चोरी हुई। बड़ी ही मुश्किल से बाइक को खरीदा था, लेकिन चोर ने उसे पार कर दिया। उसने बताया कि अब वह पैदल आना-जाना कर रहा है।

व्यवसायी ने फेसबुक पर चोर को पकड़कर लाने वाले को 21 हजार देने की घोषणा की

व्यवसायी ने फेसबुक पर चोर को पकड़कर लाने वाले को 21 हजार देने की घोषणा की

फेसबुक पर पोस्ट डालकर इनाम की घोषणा की

व्यवसायी भरत कछवाहा ने बताया कि एक्टिवा को उसने दुकान के बगल में खड़ी किया था। उस दौरान एक्टिवा में ज्यादा पेट्रोल नहीं था, लेकिन उसके बाद भी वह चोर आसानी से वाहन को चोरी कर फरार हो गया। भरत ने बताया कि चोर को पकड़कर लाने वाले को 21 हजार इनाम दिया जाएगा।

जांच में लगी पुलिस

कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि साइबर व कोतवाली की टीम चोर का पता लगाने में लगी हुई है।साप्ताहिक सब्जी बाजार के आसपास भी चेक किया जा रहा है। यही कारण है कि पूर्व में कई बाइक चोर पकड़ाए थे। व्यवसायी द्वारा फेसबुक पर इनाम देने की घोषणा की है, इसकी जानकारी नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular