स्वामी राघव देवाचार्य को ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया।
जबलपुर के दिगंबर अखाड़े के जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी गोहलपुर क्षेत्र का निवासी है और उसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में 4 स
.
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम के साथ-साथ मदनमहल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम से आपत्तिजनक पोस्ट का सुराग लगाया।
एएसपी आनंद कलादगी ने बताया
संदेह के आधार पर कई सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की गई, जिसमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी भरी पोस्ट सामने आई। जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी अकेला नहीं है, उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

स्वामी राघव देवाचार्य को 13 अप्रैल को मिली थी धमकी
13 अप्रैल को स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर करीब दो दर्जन से अधिक आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए थे, जिनमें उन्हें ‘सिर तन से जुदा’ करने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकियां तब दी गईं जब उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं और धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणियों का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था।
हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर सख्त नाराजगी जताते हुए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की थी और आंदोलन की चेतावनी दी थी।

8 अप्रैल को आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ था विवाद
यह पूरा मामला 8 अप्रैल को शुरू हुआ, जब हनुमान ताल निवासी अब्दुल मजीद ने सोशल मीडिया पर जबलपुर की बूढ़ी माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो बाद में वायरल हो गई। 9 अप्रैल को साधु-संतों के नेतृत्व में हनुमान ताल थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई।
जगतगुरु राघव देवाचार्य भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और पुलिस की मौजूदगी में कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वे भी सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हमारे धर्म या भगवान के खिलाफ अपशब्द कहे गए, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

धमकी मिलने के बाद राघव देवाचार्य के अनुयायियों ने पुलिस से शिकायत की ।
NSA के तहत की गई कार्रवाई
स्वामी राघव देवाचार्य के विरोध के बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई।
पहले भी मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां
बता दें कि स्वामी राघव देवाचार्य को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 10 जनवरी 2024 को उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया था कि उन्हें और उनके अनुयायियों को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं और उनके खिलाफ आपराधिक घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ये खबर भी पढ़ें…
जबलपुर के संत को ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी

जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। स्वामी राघव देवाचार्य ने इसकी शिकायत मदनमहल थाना पुलिस से की है। राघव देवाचार्य ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की अपील की। पूरी खबर पढ़ें…