बालोद में नवविवाहिता चक्कर खाकर गिरी और उसकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बिलासपुर की रहने वाली किरण यादव (27) की शादी बालोद के रूपेंद्र यादव से 5 मार्च को हुई थी, घर से शादी की सजावट भी पूरी तरह से हटी नहीं थी कि 10 अप्रैल को बहू की अर्थी उठी
.
मृतका के पति रूपेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार शाम उसकी पत्नी किरण की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़ी। स्थिति बिगड़ते देख उन्होंने तुरंत एक निजी डॉक्टर को बुलाया। जिसने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मायके वालों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। मृतका की मां मां कृष्णा बाई यादव का कहना है कि उसे खाने पीने नहीं देते थे। यहां तक कि घटना वाले दिन दामाद ने फोन तक नहीं उठाया
वहीं, बहन माना यादव ने अपने बयान में कहा कि शादी के बाद से ही किरण का उसकी देवरानी से अनबन चल रहा था। ससुराल वाले उसे घर से निकल जाने की धमकी देते थे और 3 दिन से तबीयत खराब थी हॉस्पिटल लेकर नहीं गए।
बेटी की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच के लिए पहुंचे तहसीलदार और एसडीओपी
नवविवाहिता की मौत की सूचना गुरुवार देर शाम बालोद थाना को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तहसीलदार आशुतोष शर्मा और बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर जांच के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पंचनामा की कार्रवाई की और परिजनों के बयान दर्ज किए।
पांडेयपारा मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल बालोद में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद दोपहर लगभग 3 बजे पाण्डेयपारा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। अंतिम विदाई के समय बिलासपुर से मृतका के मायके पक्ष के कई रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।
सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस
वहीं इस मामले में बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर और टीआई रविशंकर पांडेय ने कहा कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारण का खुलासा होगा। फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है।
…………………………….
इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…
दहेज के लिए पत्नी को मारकर फंदे से लटकाया:धमतरी में पति, सास-ससुर ने पहले सिर दीवार पर पटका; फिर रस्सी से घोंटा गला

धमतरी में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहू को मार डाला
छत्तीसगढ़ के धमतरी में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पति और सास-ससुर ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…