वक्फ संशोधन बिल संसद से पास हो गया है। इसका विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। बिल पास होने के बाद आज पहला जुमा है। ऐसे में मस्जिदों के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई है। इसे देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट है।
.
सभी 75 जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। लखनऊ में दरगाहों और मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संभल जामा मस्जिद में नमाज के दौरान दिल्ली से आए 3 लोग मस्जिद के बाहर हवन करने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया- इन लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ज्ञानवापी के पैरोकार एसएम यासीन ने कहा – इस नए बिल से प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (पूजा स्थल अधिनियम) कमजोर होगा। मुस्लिम ही नहीं, अन्य धर्मों के पूजा स्थल भी सरकार की जमीनों, पार्कों और सड़कों पर हैं। नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए।
इधर, वक्फ बिल पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा – भाजपा सरकार ने बिल को जल्दबाजी में लाया है। अगर इसे समझने के लिए जनता को और समय दिया जाता तो अच्छा होता। अगर इसका दुरुपयोग हुआ, तो बसपा मुसलमानों के साथ खड़ी होगी।
4 तस्वीरें देखिए-
लखनऊ में जगह-जगह फोर्स तैनात है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

संभल में RAF ने फ्लैग मार्च किया।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।

संभल जामा मस्जिद के बाहर हवन करने आए लोगों को हिरासत में लेकर जाती पुलिस।
प्रदेशभर से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…