सनी गुप्ता, संभल39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत।
संभल के प्राइवेट अस्पताल में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटनाक्रम कोतवाली संभल क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित डॉक्टर कॉलोनी का है और मृतक बच्ची थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी के मौहल्ला बुध बाजार की रहने वाली थी। उसका नाम अपशा नूर (02वर्षीय) पुत्री शहादत था।
डॉ. एके त्यागी ने बताया कि बच्ची को अस्पताल लाते समय तेज बुखार था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जब बच्ची को अस्पताल लाया गया, उस समय उसकी हार्टबीट 200 थी। डॉक्टर ने बच्ची का सैंपल लिया, जिसमें इन्फेक्शन की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने परिजनों को बच्ची की गंभीर स्थिति के बारे में सूचित किया।
बच्ची को सुबह 11-12 बजे के करीब अस्पताल लाया गया था। दवाई और ऑक्सीजन की मदद से उसका इलाज शुरू किया गया। करीब दो घंटे तक बच्ची का इलाज चला। दोपहर 1:30 बजे अचानक बच्ची की हालत बिगड़ गई और वह कार्डिएक अरेस्ट की स्थिति में चली गई।

डॉक्टर ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे रिवाइव नहीं किया जा सका। डॉक्टर का कहना है कि वह अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन किसी ने बच्ची की बिगड़ती स्थिति की जानकारी समय पर नहीं दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना के दौरान किसी तरह की मारपीट या गाली-गलौज नहीं हुई।
मां नाजुक ने बताया कि डॉक्टरों ने समय पर ध्यान नहीं दिया। डेढ़ घंटे तक डॉक्टर के आने का इंतजार करना पड़ा, लेकिन कोई भी बच्ची को देखने नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी।
घटना के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया। मां का कहना है कि अगर वह बच्ची को किसी दूसरे अस्पताल ले जाती तो उसकी बच्ची आज जिंदा होती। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई। मामले की जांच की मांग की जा रही है।
इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हुई थी। पुलिस गई थी लेकिन परिजन बिना किसी कार्रवाई के ही बच्ची के शव को वापस घर ले गए।