सनी गुप्ता, संभल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल में एक्स-रे टेक्नीशियन की सड़क हादसे में मौत।
संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक्स-रे टेक्नीशियन की मौत हो गई। घटना गंवा मार्ग पर गांव कमालपुर के पास हुई।
मृतक की पहचान आशुतोष शर्मा (40) पुत्र नरेंद्र के रूप में हुई है। वह रजपुरा थाना क्षेत्र के गंवा के रहने वाले थे। आशुतोष का हाल ही में चंदौसी अस्पताल में तबादला हुआ था। उन्होंने गुरुवार को ही चंदौसी अस्पताल में अपनी आमद दर्ज कराई थी।
घटना बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे की है। आशुतोष अपने साथी दीपचंद के साथ बाइक पर अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के इमरतपुर गांव जा रहे थे।

कमालपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आशुतोष के सिर में गंभीर चोट आई और उनके साथी दीपचंद भी घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही आशुतोष की मौत हो गई। मृतक ने अपने पीछे पत्नी पूजा शर्मा के अलावा दो बेटी एक बेटे को छोड़ा है। उनके नाम आशी शर्मा (13 वर्षीय), अन्नू शर्मा (09) एवं प्रियांश शर्मा (06 वर्षीय) है।

डॉ. रामलाल यादव ने बताया कि आशुतोष शर्मा मृत अवस्था में लाया गया था। पहले वह जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। उन्हें 4 महीने पहले सीएचसी संभल पर तैनात कर दिया गया था। आपको बता दे कि मृतक आशुतोष शर्मा ने आज ही ट्रांसफर होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी में जॉइनिंग की थी।