सनी गुप्ता, संभल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद संभल में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बुधवार को संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में बेहतरीन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास भारतीय इतिहास संकलन समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। उन्होंने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए।

शलभ रस्तोगी ने प्रधानमंत्री मोदी से अखंड भारत और POK को वापस लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया गया था। इसके विरोध में उन्होंने पाकिस्तान का झंडा जलाया।
बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष शोभित गुप्ता ने मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के जवाब में सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रदर्शन में सभी समाज के लोग शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दुनिया भर में जहां भी आतंकवाद फैलता है, वहां पाकिस्तान का नाम जुड़ा होता है। उन्होंने मांग की कि अगर पाकिस्तान आतंकी गतिविधियां जारी रखता है, तो भारत सरकार को और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।