सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल में फंदे से लटकता मिला युवक शव।
संभल के गुन्नौर तहसील में एक बबलू नामक युवक ने जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना अजीजपुर गांव के जंगल की है। बबलू की शादी दो साल पहले गीता से हुई थी। दंपति की एक बेटी भी है। पारिवारिक कलह से परेशान बबलू शनिवार रात घर से निकल गया था। रविवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला।

मृतक बबलू की फाइल फोटो।
थाना जुनावई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शिनाख्त के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार भाटी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।