संभल के हिंसा के एक आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बाहर दूसरे राज्य से हुई है, और यह संभल हिंसा के एक आरोपी की पहली गिरफ्तारी है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और उपद्रवियों को जेल
.
कादरी मस्जिद के पास से गिरफ्तार
शुक्रवार को जनपद संभल की थाना नखासा पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में बड़ी कार्रवाई करते हुए मौहल्ला दीपा सराय के (वाहिद वाली मस्जिद के पास पछय्यो) हाल निवासी कादरी मस्जिद हिन्दूपुरा खेड़ा निवासी अदनान उर्फ़ गेला पुत्र गुफरान को दिल्ली के थाना जामियानगर क्षेत्र के बटला हाउस से गिरफ्तार किया है। वहीं थाना पुलिस ने रिहान पुत्र दूल्हा खां निवासी मौहल्ला खग्गू सराय को भी गिरफ्तार किया है।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने अदनान उर्फ गेला और रिहान पर धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 121(1), 132, 324(5), 326(छ), 223(B), 310(2) BNS, और 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा, लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
अब तक 50 उपद्रवियों को भेजा गया जेल
एसपी कृष्ण विश्नोई ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि, संभल हिंसा के एक आरोपी को दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 50 उपद्रवियों को जेल भेजा है। आज दो अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।