Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराज्य-शहरसंविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: डिंडौरी में...

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: डिंडौरी में कांग्रेस विधायक बोले- वे सदन में कर्मियों के हित में आवाज उठाते रहेंगे – Dindori News


डिंडोरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ आठ सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने संविदा कर्मियों की मांगों का समर्थन किया।

.

जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश उरैती ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 जुलाई 2023 को भोपाल में संविदा कर्मियों की महापंचायत में कई घोषणाएं की थीं। सामान्य प्रशासन विभाग ने नीति भी बनाई थी। लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कर्मियों की सुविधाओं में कटौती कर दी।

स्वास्थ्य कर्मियों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक को ज्ञापन सौंपा।

स्वास्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांगों में संविलयन, ईएल और मेडिकल सुविधाएं, एग्रीमेंट प्रथा में सुधार शामिल हैं। इसके साथ ही रिटायरमेंट की 65-62 साल करने, एनपीएस, ग्रेचुइटी, स्वास्थ्य बीमा और डीए की बहाली की मांग है। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि समय-सीमा में मांगें पूरी नहीं होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जफर खान, दिलीप कच्छवाहा, राजेश मरावी, आनंद मोहारे, नेहा सिहारे और रूपा नामदेव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular