राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर संविधान बदलने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। दरअसल प्रकाश अंबेडकर शुक्रवार को मोतिहारी में बौद्ध धर्म
.
उन्होंने कहा कि बीजेपी एकतरफा शासन कायम करना चाहती है। इससे वह अपना एजेंडा आसानी से लागू कर सकेगी। उन्होंने राजनीतिक दलों पर भी टिप्पणी की। उनका कहना था कि अधिकतर राजनीतिक दल परिवारवाद में उलझे हुए हैं। बीजेपी इन दलों को पूरी तरह खत्म करना चाहती है।
मुस्लिम समाज के हित में नहीं वफ्फ कानून
वफ्फ संशोधन कानून को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी। उनके अनुसार यह कानून मुस्लिम समाज के हित में नहीं है। उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार का यह संशोधन रद्द होना चाहिए।
2024 के आम चुनाव से पहले प्रकाश आंबेडकर का यह दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। देश में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच उनके इस दौरे को विशेष नजरों से देखा जा रहा है।