- Hindi News
- National
- Parliament Bills LIVE Update; Amit Shah Congress BJP | One Nation One Election
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गृहमंत्री शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया।
संसद के शीतकालीन सत्र का आज गुरूवार को 19वां दिन है। सदन में गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा हो सकता है। बीते दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ।
विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम और माफी मांगो के नारे लगाए। कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सांसदों का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है।
इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
इस पर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे हैं।
दरअसल, दरअसल, मंगलवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था;-
अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ कांग्रेस ने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए शाह के इस्तीफे की मांग की है।
अंबेडकर-आरक्षण बयान पर शाह ने सफाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को गृहमंत्री पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया, जिसके बाद गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया।
राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि जब साबित हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है, तो कांग्रेस ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए बयानों को तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया।
दरअसल, खड़गे ने अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह एक-दूसरे के पापों और बातों का बचाव करते हैं।
अंबेडकर पर शाह के बयान के खिलाफ संसद में प्रदर्शन
गृहमंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया।
बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ। गृहमंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए।
मोदी, शाह के सपोर्ट में आए, कहा- कांग्रेस अंबेडकर पर नाटक कर रही
विपक्षी नेताओं की तरफ से गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग के बाद बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जवाब दिया। मोदी ने X पर 6 पोस्ट किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस अब अंबेडकर पर नाटक कर रही है। पंडित नेहरू ने चुनाव में अंबेडकर के खिलाफ प्रचार किया था। उन्हें भारत रत्न देने से कांग्रेस ने इनकार किया। एससी-एसटी पर सबसे ज्यादा नरसंहार कांग्रेस के शासन काल में हुए हैं।’
——————————————
संसद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनी JPC में प्रियंका गांधी; संबित पात्रा, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी भी शामिल
एक देश, एक चुनाव के लिए संसद में मंगलवार को पेश हुए 129 वें संविधान (संशोधन) बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) में शामिल दोनों सदनों के सांसदों की जानकारी सामने आ गई है। लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सांसदों को इस JPC के लिए चुना गया है। पूरी खबर पढ़ें…
शाह राज्यसभा में बोले- भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देगी
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा- कांग्रेस आरक्षण की 50% सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। दोनों सदन में जब तक बीजेपी का एक भी सदस्य है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे, ये संविधान विरोधी है। पूरी खबर पढ़ें…