Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसई नदी पुल से युवक ने लगाई छलांग: पानी के तेज...

सई नदी पुल से युवक ने लगाई छलांग: पानी के तेज बहाव में बहा, गोताखोरों की टीम तलाश करने में जुटी – Pratapgarh News


प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सई नदी पुल पर एक युवक टहल रहा था। अचानक रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक काफी देर तक पुल के किनारे खड़ा होकर कुछ सोचता रहा। जब आसपास सुनसान दिखा, तो उसने तेजी से पुल से कूद

.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक नदी में कूदने के बाद बहाव में बहने लगा। युवक ने तैरकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सई नदी का बहाव बहुत तेज था, जिससे वह संघर्ष करता हुआ डूब गया। आसपास के राहगीर और लोग पुल पर एकत्रित हो गए, लेकिन कोई भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं कर पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने गायघाट पुल पर अपनी बाइक खड़ी की थी और आत्महत्या की नीयत से नदी में छलांग लगाई।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक कौन था और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular