Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारसउदी अरब में युवक की हुई थी मौत,शव पहुंचा किशनगंज: संदेहास्पद...

सउदी अरब में युवक की हुई थी मौत,शव पहुंचा किशनगंज: संदेहास्पद अवस्था में मिली थी लाश, पूर्व विधायक ने लाश लाने के लिए लिखा था लेटर – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हव्वाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी चन्दन प्रसाद मंडल 6 अक्टूबर को सऊदी अरबिया में संदेहास्पद अवस्था में कमरे में मृत पाए गए थे। चन्दन प्रसाद मंडल अल जुलुम शहर में अल इदरीस पेट्रोल पंप में काम करते थे।

.

शव को घर लाने के लिए पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम से उनके परिजनों ने सम्पर्क किया। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने 7 अक्टूबर को Indian Embassy Riyadh को पत्र लिखकर शव को घर लाने की कवायद शुरू की। Embassy ने कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के पत्र को Consulate General of India,Jeddah को हस्तांतरित किया ताकि मामले का जल्द निष्पादन हो सके।

सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चंदन प्रसाद मंडल जी का पार्थिव शरीर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 992 से जद्दाह से नई दिल्ली पहुंचा और फिर एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, पटना एयरपोर्ट से शव को घर ले जाने के लिए पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आर्थिक मदद देकर एम्बुलेंस का व्यवस्था कर शव को घर पहुंचाया है।

स्व चन्दन प्रसाद मंडल के पार्थिव शरीर गांव पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।शव के पैतृक गांव पहुंचते ही गांव में शव को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है। वही मृतक के परिजनों ने पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के प्रति आभार व्यक्त किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular