Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeस्पोर्ट्ससचिन के कीर्तिमान को विराट कोहली कर सकते हैं ध्वस्त, रहाणे को...

सचिन के कीर्तिमान को विराट कोहली कर सकते हैं ध्वस्त, रहाणे को भी पीछे करने का सुनहरा मौका – India TV Hindi


Image Source : GETTY
Virat Kohli And Sachin Tendulkar

Virat Kohli Test Runs Against Australia: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाया था। तब उन्होंने 100 रनों की पारी खेली थी। इसी वजह से टीम इंडिया ने ये मुकाबला 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मैच 10 विकेट से जीता। तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। अब सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों के बीच  चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। कोहली दूसरे और तीसरे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। ऐसे में फैंस को अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 

अजिंक्य रहाणे को कर सकते हैं पीछे

मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने यहां पर 5 टेस्ट मैचों में कुल 449 रन बनाए हैं। 369 रनों के साथ अजिंक्य रहाणे दूसरे नंबर पर है। विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर 3 टेस्ट मैचों में कुल 316 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं। वह तीसरे नंबर पर हैं। 

खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

अब 26 तारीख से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में कोहली अगर 54 रन बना देते हैं, तो वह अजिंक्य रहाणे को पीछे करते हुए मेलबर्न में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। वहीं अगर वह दोनों पारियों को मिलकर 134 रन बना देते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को हटाकर पहले नंबर पर भी पहुंच सकते हैं। इसके लिए उन्हें घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने दमदार पारी खेलनी होगी। 

मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

  • सचिन तेंदुलकर- 449 रन
  • अजिंक्य रहाणे- 329 रन
  • विराट कोहली- 316 रन
  • वीरेंद्र सहवाग- 280 रन
  • राहुल द्रविड़- 263 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुके 2000 से ज्यादा रन 

विराट कोहली हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में कुल 2168 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना बहुत ही ज्यादा पसंद है। कोहली कंगारुओं के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Women U19 Asia Cup 2024: इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाकर जिताया खिताब, भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल

अरेस्ट वारंट जारी होने पर रॉबिन उथप्पा का पहला रिएक्शन आया सामने, धोखाधड़ी के मामले पर दी सफाई

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular