शाहजहांपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहजहांपुर में सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। राजस्थान का रहने वाला और वर्तमान में फर्रुखाबाद में रह रहे आरोपी ने पीड़ित को राजनैतिक पहुंच का झांसा दिया।
थाना कांट क्षेत्र के महानपुर गांव निवासी अरविंद कश्यप की मुलाकात अश्वनी प्रजापति से हुई। अश्वनी ने खुद को राजनीति और अधिकारियों में अच्छी पहुंच वाला बताया। उसने दावा किया कि वह पहले भी कई लोगों की सचिवालय में नौकरी लगवा चुका है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस अश्वनी ने अरविंद के बेटे की नौकरी के लिए चार लाख रुपये की मांग की। एक महीने में नौकरी लगवाने का वादा किया। एडवांस के रूप में 30 हजार रुपये ले लिए। एक महीने बाद जब नौकरी नहीं लगी तो अरविंद ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोपी ने न केवल पैसे लौटाने से मना कर दिया बल्कि फोन पर गाली-गलौज की। जान से मारने और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।