देहात थाना क्षेत्र के साहू तिराहे पर हादसा हुआ है।
दमोह देहात थाना क्षेत्र के साहू तिराहे पर मंगलवार देर रात 1 बजे हटा से दमोह की ओर आ रहा है ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया। इससे तीन कमरे धराशायी हो गए। इन तीन कमरों के पीछे ही अलग कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे।
.
गनीमत रही कि उन कमरों तक ट्रक नहीं पहुंचा, नहीं तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद देहात थाना पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से उठाया और उसे जब्त कर लिया है।
ट्रक में जानवर हड्डियों के टुकड़े भरे थे।
जानकारी के अनुसार, साहू तिराहे पर हरिश्चंद्र साहू और उनके भाई भरत साहू का मकान है, जो सड़क से सटा हुआ है। रात में ट्रक (एमपी 04 जेड 6485) यहां से तेज गति से निकला जो अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। परिजन पवन साहू ने बताया कि ट्रक जैसे ही मकान से टकराया घर के अंदर हलचल हो गई और परिवार के लोग घर के बाहर निकल गए। उसके बाद तुरंत थी पुलिस को सूचना दी।
देहात थाना टीआई मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक में जानवर हड्डियों के टुकड़े भरे हुए हैं। ट्रक चालक भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक के मालिक की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। ट्रक को क्रेन की मदद से थाने में रखवा दिया गया है।