Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क निर्माण में लापरवाही पर भड़के नगर आयुक्त: अलीगढ़ में 40...

सड़क निर्माण में लापरवाही पर भड़के नगर आयुक्त: अलीगढ़ में 40 करोड़ से चल रहा है सड़क निर्माण, सीएम ग्रिड्स की 3 सड़कों की हुई जांच – Aligarh News


नगर आयुक्त विनोद कुमार ने सीएम ग्रिड्स योजना के तहत हो रहे विकास काम का निरीक्षण किया।

अलीगढ़ में सीएम ग्रिड्स योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों के निर्माण काम में लापरवाही देखकर नगर आयुक्त विनोद कुमार शनिवार को भड़क उठे। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और ठेकेदार को अल्टीमेटम दिया कि दुबारा लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

.

अलीगढ़ में 40 करोड़ रुपए की लागत से शहर में कई स्थानों पर सड़क निर्माण काम चल रहा है। ऐसे में नगर आयुक्त विनोद कुमार सड़कों का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने सड़क निर्माण की थिकनेस और लंबाई चौड़ाई की जांच कराई, जिसके जिसमें उन्हें काफी कमियां नजर आई। जिस पर वह भड़क उठे थे।

नगर आयुक्त ने इस एक बिंदु का निरीक्षण खुद किया।

धीमी गति से हो रहा था काम

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शहरों में विकास के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) चल रही है। जिसके तहत नगर निगम अलीगढ़ पैकेज वन के अंतर्गत रमेश विहार, स्वर्ण जयंती नगर, रामघाट रोड से मीनाक्षी पुल, मैरिस रोड से केला नगर तक सड़क निर्माण करा रहा है।

मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन द्वारा यह सारा कम किया जा रहा है। इस सारे प्रोजेक्ट में कुल लागत 40 करोड़ रुपए की आ रही है। इसी विकास कार्य को चेक करने के लिए नगर आयुक्त शनिवार को खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। टेक्निकल टीम भी उनके साथ गई थी और बारीकियां जांची। उन्होंने धीमी गति से काम होता पाया, जिस पर नाराजगी जताई।

सड़क चौड़ीकरण के लिए रात में होगी खुदाई

सड़क निर्माण काम के साथ ही सीएम ग्रिड्स योजना के तहत रामघाट रोड पर नाला निर्माण का काम भी किया जा रहा है। पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड क्वार्सी थाने तक सड़क नाला, फुटपाथ निर्माण हो रहा है।

इस काम का भी शनिवार को निरीक्षण किया गया।कोनार्क द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए टाइल्स उखाड़ने का काम किया जा रहा था। मौके पर नगर आयुक्त ने रामघाट रोड पर यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, सड़क चौड़ीकरण के लिए टाइल्स उखाड़ने के काम को रात में करने के निर्देश दिए। जिससे दिन में व्यस्ततम रहने वाली रामघाट रोड पर यातायात बाधित न हो।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular