सड़क के दयनीय स्थिति के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
पलामू के मेदिनीनगर से सटा चैनपुर-नेऊरा मुख्य मार्ग की दयनीय स्थिति के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। यह महत्वपूर्ण मार्ग पलामू को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है।
.
पिछले दो वर्षों से यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान यह एक प्रमुख मुद्दा था, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित
आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरनचंद चौक पर धरना दिया। इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होंने सड़क निर्माण की मांग को जायज बताया। अधिकारियों ने कई आश्वासन दिए। सड़क पर धूल की समस्या से निपटने के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जाएगा। रात 9 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।
प्रशासन ने सड़क निर्माण की मांग को डीसी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।