Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeझारखंडसड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत: गुमला में पिकअप की...

सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत: गुमला में पिकअप की टक्कर से बाइक पेड़ से टकराई, 2 दोस्त घायल – Gumla News



आर्मी जवान संतोष उरांव की फाइल फोटो।

जम्मू में तैनात 38 वर्षीय आर्मी जवान संतोष उरांव की गुमला में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनके दो दोस्त भी घायल हो गए। घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे टोटो पेट्रोल पंप के पास हुई।

.

लोहरदगा से लौटते वक्त हुआ हादसा

संतोष रविवार को गुमला के उरांव छात्रावास आए थे। मंगलवार को वे अपने दोस्त संतोष उरांव के साथ लोहरदगा टिकट बुक कराने गए थे। वापसी में डेबीडीह निवासी बबलू उरांव को भी लिफ्ट दी।

तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

जम्मू में पोस्टेड थे संतोष

घायल संतोष उरांव और बबलू उरांव को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। मृतक संतोष की शादी नहीं हुई थी। वह 2021 से जम्मू में पोस्टेड थे। गुरुवार को पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular