अररिया सड़क हादसे में आशा कार्यकर्ता की जान चली गई। रानीगंज प्रखंड के भरेल वार्ड नंबर-1 की रहने वाली मंजुला देवी शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बसैठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला के साथ मौजूद थी। डॉक्टर की लिखी गई दवा लेने के लिए वह बाहर
.
गंभीर रूप से घायल मंजुला देवी को स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दवा लाने के दौरान गई जान
मंजुला देवी बसैठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थी। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। यह घटना बौसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां एक गर्भवती महिला के लिए दवा लाने के दौरान उनकी जान चली गई।