छतरपुर में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुलगंज थाने के राठौर वेयरहाउस के पास की है, जहां सुबह एक कार महुए के पेड़ से टकरा गई। गुलगंज थाना प्रभारी गुरु दत्त शेष ने बताया कि घटना गाय के स
.
इलाज के लिए जबलपुर जा रहे थे कार सवार मृतक की पहचान लुगासी चौकी के बनगांय निवासी 35 साल के संतोष पटेल के रूप में हुई है। कार में उनके साथ भतीजा गोलू (22), बहू रवीना (21) और भतीजी रानी (20) सवार थे। ये सभी ग्वालियर इलाज के लिए जा रहे थे। दरअसल, कुछ दिन पहले रवीना स्कूटी से गिर गई थी, जिससे उसका पैर टूट गया था।
अस्पताल में घायलों का हाल जानते परिजन।

मृतक संतोष पटेल-फाइल फोटो।
गाय को बचाने में हुआ हादसा जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे कार जैसे ही राठौर वेयरहाउस के पास पहुंची, तभी अचानक कार के सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में कार रोड किनारे लगे महुए के पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।