Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeबिहारसड़क हादसे में चालक की मौत: बालू लोड करने आए थे,जाम...

सड़क हादसे में चालक की मौत: बालू लोड करने आए थे,जाम के कारण सड़क किनारे खड़े थे; वाहन ने मारी टक्कर – Bhojpur News


मृत चालक सुरेश राय की फाइल फोटो.

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

.

घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा। मृतक सारण (छपरा) जिला के मकेर थाना क्षेत्र के परीमकेडीही गांव निवासी स्व.दूधनाथ राय के 46 वर्षीय पुत्र सुरेश राय है थे।

मृतक की फाइल फोटो।

बड़े भाई प्रभुनाथ राय ने बताया कि सभी भाई ट्रक चलाते है। वह अपने गांव से ट्रक से बालू अनलोड कर दोबारा ट्रक पर बालू लोड करने के लिए कोईलवर आ रहे थे। आने के क्रम में आरा-छपरा फोरलेन पर काफी लंबा जाम था। जिसके कारण वह ट्रक से उतरकर सड़क किनारे खड़े थे।

उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन उन्हें रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आस सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी व दो पुत्री प्रतिमा कुमारी, रोशनी कुमारी एवं एक पुत्र अमन कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular