भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो चौक के समीप हुए सड़क हादसे में जख्मी चप्पल दुकानदार की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के आईजीएमएस में सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
.
जानकारी के अनुसार मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार वार्ड नंबर 3 निवासी स्व.मोहन प्रसाद गुप्ता के 49 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार गुप्ता है। वह पेशे से चप्पल दुकानदार हैं। जो थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड़ पर चप्पल का दुकान चलाते थे।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
पटना के IGMS में इलाज के दौरान तोड़ा दम
मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर गांव से पीरो चौक गए थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था।
जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना के राजा बाजार स्थित आईजीएमएस अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को वापस गांव ले आए।
जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना पीरो थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।