Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारसड़क हादसे में युवक की मौत: मोतिहारी में पेड़ से टकराई...

सड़क हादसे में युवक की मौत: मोतिहारी में पेड़ से टकराई बाइक, बचपन से ननिहाल में रहता था;मामा ने रोजगार के लिए खुलवाई थी दुकान – Motihari (East Champaran) News



मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखौरा बिचला टोला के निवासी कृष्णा सहनी के बेटे कंचन कुमार(20) के रूप में हुई है। घटना मेहता टोला भादा पथ स्थित ओलाहा बौद्धी माई स्थान के पास की है। जहां

.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दारोगा रविरंजन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि कंचन बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था। उसके नाना रामश्रय सहनी पूर्व सैनिक हैं और मामी उर्मिला देवी वर्तमान में उज्जैन लोहियार की मुखिया हैं।

मृतक के मामा लालबाबू सहनी ने बताया कि उन्होंने ही कंचन को पाल-पोसकर बड़ा किया था और उसके रोजगार के लिए गायघाट चौक पर किराना दुकान भी खुलवाई थी। नाना रामश्रय सहनी ने बताया कि कंचन उनकी बेटी तारापति देवी का सबसे छोटा और लाडला बेटा था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular