मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखौरा बिचला टोला के निवासी कृष्णा सहनी के बेटे कंचन कुमार(20) के रूप में हुई है। घटना मेहता टोला भादा पथ स्थित ओलाहा बौद्धी माई स्थान के पास की है। जहां
.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दारोगा रविरंजन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि कंचन बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था। उसके नाना रामश्रय सहनी पूर्व सैनिक हैं और मामी उर्मिला देवी वर्तमान में उज्जैन लोहियार की मुखिया हैं।
मृतक के मामा लालबाबू सहनी ने बताया कि उन्होंने ही कंचन को पाल-पोसकर बड़ा किया था और उसके रोजगार के लिए गायघाट चौक पर किराना दुकान भी खुलवाई थी। नाना रामश्रय सहनी ने बताया कि कंचन उनकी बेटी तारापति देवी का सबसे छोटा और लाडला बेटा था।