मुंगेर के तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में जमुई के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव निवासी विकास कुमार (34) की मौके पर ही मौत हो गई।
.
विकास अपने साथी लालू यादव के साथ सुल्तानगंज में दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान तारापुर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और थार दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद लालू यादव मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किया जब्त
परिजन देर रात विकास के शव को गांव ले गए। बुधवार सुबह वे शव के साथ तारापुर थाना पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। मृतक के दो बेटियां हैं। इस हादसे में धौनी गांव के कपिल देव मंडल भी घायल हुए। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। तारापुर पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।