भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में पांडरी गांव के पास शनिवार शाम करीब 7:30 बजे को एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई गंभीर घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर पुलावली गांव निमंत्रण में शामिल होने जा रहे
.
जानकारी के अनुसार, हादसे में उमरी कस्बे में रहने वाले सचिन रजक (19) अपने चचेरे भाई अंकुश रजक (18) और जीजा पंकज रजक (23) के साथ बाइक पर पुलावली निमंत्रण में जा रहे थे। अचानक रास्ते में उनकी बाइक गाय से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अंकुश की हालत गंभीर में जिला अस्पताल में भर्ती है। पंकज को मामूली चोट आई है।