Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढसड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत: मिचनार घूमने जा रहे...

सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत: मिचनार घूमने जा रहे थे, पीछे से वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल लाने से पहले तोड़ा दम – Jagdalpur News


हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक कार ने स्कूटी सवार दो नाबालिग लड़कों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, ये अपने अन्य दोस्तों के साथ मिचनार घूमने जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से वाहन ने ठोकर मारी और मौके से भाग गया

.

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर निवासी अमन चौधरी (16) अपने दोस्त यूसुफ अंसारी (17) और अन्य करीब 6 से 7 दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था। अमन और यूसुफ दोनों एक स्कूटी में सवार थे। इनके अन्य दोस्त भी अपनी दुपहिया वाहनों से आगे चल रहे थे। ये पीछे थे।

दोनों की मौत हो गई।

पीछे से मारी टक्कर

इसी बीच मावलीभाटा के पास एक लाल रंग की कार ने इन्हें पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक काफी दूर जाकर फेंका गए। वहीं अमन और युसूफ दोनों को गंभीर रूप से चोट आई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी।

आरोपी की तलाश जारी

हालांकि, तब तक एक की मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस के पहुंचने तक दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि कार का नंबर पता चल गया है जल्द की पकड़ा जाएगा।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पानी में डूबा नाबालिग, नहीं मिला कोई सुराग

दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में इंद्रावती नदी के सातधार जल प्रपात में एक 13 साल का नाबालिग यश कुमार साहू डूब गया। गोताखोरों की टीम उसे ढूंढने में जुटी हुई है। ये धमतरी जिले का रहने वाला है। अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यहां आया हुआ था। वहीं नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular