गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के मरछीया चौक पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे 28 साल की जानकी देवी और उनकी 5 साल की बेटी परिधि कुमारी की मौत हो गई। परिवार के लोग 3 साल के कार्तिक का इलाज कराकर घर लौट रहे थे।
.
घटना के समय अजय राम अपनी पत्नी जानकी देवी और दोनों बच्चों के साथ बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे मरछीया चौक पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पिछला पहिया मां और बेटी के ऊपर से गुजर गया। स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को तुरंत हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।