Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeमध्य प्रदेशसतना-नागौद मार्ग पर हादसे में युवक की मौत: सितपुरा में तेज...

सतना-नागौद मार्ग पर हादसे में युवक की मौत: सितपुरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला; पहियों के नीचे फंसा वाहन – Satna News



सतना जिले के बेला-बमीठा नेशनल हाईवे पर नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा के पास बुधवार दोपहर को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

.

जानकारी के अनुसार, सतना-नागौद मार्ग पर सितपुरा के पास प्राची कोच की तेज रफ्तार बस (MP07TA1111) की टक्कर लगने और उसके पहियों तले कुचल जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकुल अहिरवार पिता मुन्ना अहिरवार (19) निवासी उडकी थाना सिंहपुर जिला सतना के रूप में हुई है।

वह गांव से सतना शहर के अमौधा नई बस्ती स्थित अपने बड़े पिता राम सुजान के घर आया था। बुधवार दोपहर को वह बाइक पर सवार हो कर अमौधा से वापस अपने गांव जा रहा था। दोपहर लगभग ढाई बजे सितपुरा बस स्टैंड के पास प्राची कोच की तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी।

वह सड़क पर गिरा तो बस ने उसे अपनी चपेट में भी ले लिया। उसकी बाइक घिसटते हुए बस के नीचे जा घुसी और पहियों में फंस गई। आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस से सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नागौद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular