Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशसतना में अवैध खनन की जांच के लिए टीमें गठित: सरभंगा...

सतना में अवैध खनन की जांच के लिए टीमें गठित: सरभंगा और कोटर क्षेत्र की खदानों की होगी जांच; 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट – Satna News



अवैध खनन की जांच के लिए प्रशासन ने टीमों का किया गठन।

सतना जिले में अवैध खनन की जांच के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने दो अलग-अलग टीमों का गठन किया है। दरअसल कोटर तहसील के चितगढ, निमहा, करही खुर्द, बिहरा, पटना खुर्द में 12 से अधिक लेटेराइट खदानें हैं। इनमें अधिकांश खदानें खनिज रहित हैं। खनन माफिया स्व

.

निजी जमीनों पर अवैध खनन पर लगेगा अर्थदंड

मझगवां वन परिक्षेत्र के सरभंगा क्षेत्र में प्रस्तावित टाइगर रिजर्व में चार विभागों की टीम जांच करेगी। इस टीम में एसडीओ मझगवां, जिला खनिज अधिकारी, वन विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। टीम एक सप्ताह में जांच पूरी करेगी। वैध खदानों के साथ-साथ अवैध खनन की भी जांच होगी। निजी जमीनों पर अवैध खनन मिलने पर अर्थदंड लगाया जाएगा।

15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी टीमें

कोटर तहसील में लेटेराइट खदानों की जांच के लिए तीन विभागों की टीम बनाई गई है। रामपुर बाघेलान एसडीएम आरएन खरे को दल प्रभारी बनाया गया है। टीम में तहसीलदार कोटर, सहायक खनि अधिकारी और कोटर थाना प्रभारी शामिल हैं। यह टीम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular