सतना में एक इलाके में गुरुवार शाम को ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पास के मकान में ही रहता है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने उसे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है।
.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी आकाश नाम का युवक है। वह पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह आए दिन कॉलोनी में उत्पात मचाते रहता है। वहीं गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करते रहता है। कई बार वह लोगों का सामान भी इधर-उधर फेंक देता है। हालांकि अब तक इन घटनाओं की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी बच्ची को अपने घर ले गया। लोगों के शोर मचाने पर वह वहां से भाग गया। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी को कॉलोनी से बेदखल करने की मांग कॉलोनीवासियों ने आरोपी को कॉलोनी से बेदखल करने और कड़ी सजा देने की मांग की है। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी फिलहाल इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं।