सतना में आबकारी विभाग ने तीन साल से फरार चल रहे शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्की उर्फ राहुल सिंह (34) आदर्श नगर-हवाई पट्टी का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उसे पकड़ा गया।
.
2022 में टीम ने जब्त की थी 892 पेटी शराब
यह मामला जनवरी 2022 का है। तब आबकारी टीम ने भैंसाखाना के पास छापेमारी कर 892 पेटी शराब जब्त की थी। जब्त शराब की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए थी। शराब के वैध दस्तावेज नहीं मिले थे। इस मामले में एक अन्य आरोपी नरेश जायसवाल पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
आरोपी विक्की के खिलाफ कोर्ट से बेमियादी वारंट जारी था। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत जांच जारी है।