कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार देर शाम सतना में युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। यह प्रदर्शन सिविल लाइन चौराहे पर किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी
.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 2 मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रांत त्रिपाठी ने घटना की निंदा की। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को पहलगाम स्थित एक पर्यटक स्थल पर आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी, जिसमें कई हिंदू तीर्थयात्री और सुरक्षाकर्मी शामिल थे।