सतना मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज और होस्टल का निर्माण होने जा रहा है। बुधवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज कैंपस में भूमि पूजन किया। इस परियोजना की लागत 15 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह औ
.
डिप्टी सीएम शुक्ला ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि सतना के लिए एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। पौने चार सौ करोड़ रुपए की लागत से 600 बेड का नया अस्पताल बनेगा। इसकी मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री जल्द ही इसका भूमि पूजन करेंगे।
कैंसर यूनिट को दोबारा शुरू करने का आश्वासन उन्होंने मेडिकल कॉलेज की बंद पड़ी कैंसर यूनिट को दोबारा शुरू करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही जैतवारा थाना गोली कांड के अपराधी को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।