धनबाद, 22 दिसंबर 2024: धनबाद के कोयलानगर स्थित कम्युनिटी हॉल में द क्लब इंडिया के तत्वावधान में आयोजित सतरंग 2024 का वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के निदेशक संतोष रजक ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
शानदार प्रस्तुति और सम्मान-::प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत और गायन प्रस्तुत किए। बच्चों ने सोलो, डुएट, ग्रुप और ट्रायो श्रेणियों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
गिरिडीह के कलाकारों की भागीदारी-::इस कार्यक्रम में गिरिडीह से आए कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। कोच के रूप में प्रीति भास्कर और आयोजन समिति में दीपक शर्मा, राजेश सिंह, अनूप गुप्ता, सुलतान अहमद, रोहित रियांश, राजकुमार सुमन, उषा कुमारी और शिप्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्य अतिथि ने बढ़ाई शोभा-::कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा और 99 ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट महेश मोदी ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही राजेंद्र प्रसाद, निशांत भास्कर और सरसी चंद्रा जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
संस्कृति को बढ़ावा देने का उद्देश्य-::सतरंग 2024 के सफल आयोजन ने स्थानीय बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दिया। आयोजकों ने इस प्रयास को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम बताया।